NSS

राष्ट्रीय सेवा योजना

युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद जी को प्रणेता मानकर योजना प्रारंभ

योजना का उद्देश्य

युवाओं को समाज के प्रति संवदेना जागृत करने एवं सेवा कार्य के माध्यम से व्यक्तित्व विकास के लिए यह योजना प्रारंभ की गई। इसका उद्देश्य ग्रामीण व्यवस्था के प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त कराना एवं मानवीय दृष्टिकोण का विकास करना है।

विश्वविद्यालय में योजना की शुरुआत

हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग राष्ट्रीय सेवा योजना का प्रारंभ सत्र 2016-17 से हुआ। वर्तमान में यह 5 जिलों - दुर्ग, राजनॉदगॉव, बालोद, बेमेतरा एवं कबीरधाम में 189 महाविद्यालयों और विद्यालयों में 16500 छात्रों के साथ सफलतापूर्वक संचालित है।

वर्षवार इकाईयों की संख्या एवं छात्र संख्या

क्रम सत्र इकाईयों की संख्या छात्र संख्या
1 2023-24 1 65
2 2024-25 1 100

कार्यक्रम समन्वयक

कार्यक्रम समन्वयक

Mr. Rajesh Gajpal
+91 6263335951
2023-24 से निरंतर

Important Links
Document